Thursday, 18 July 2019 4:18
G.A Siddiquig
डेमोक्रेट्स
बाढ़ की आशंका के मद़देनज़र शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत खैरी शीतल प्रसाद में गुरुवार को मेगा मॉक ड्रिल हुई। इसमें पी ए सी - सेना एस एस बी सहित कई विभाग शामिल हुए। खैरी शीतल प्रसाद क्षेत्र में यह अभ्यास किया गया। राप्ती नदी से सटे खैरी गांव सहित तट बंध पर बसे एक दर्जन गाओं का लोकेशन लेकर स्टीमर बोट राहत सामग्री पहुंचाने और घायलों को इलाज के लिए ले जाते हुए देखे गए। इस दौरान बाढ़ में फंसे पीडि़तों को सुरक्षित बाहर निकालने, उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने जैसे अभियानों का अभ्यास भी कराया गया। पी ए सी ने कई लोक मित्र भी तैयार किए हैं जिन्हें बाढ़ जैसी आपदा के वक्त खुद को बचाते हुए दूसरों को मदद पहुंचाने का अभ्यास कराया गया।
मेगा मॉकड्रिल को नवागत जिलाधिकारी ने अपनी निगरानी में कराया और दिशानिर्देश दिए गए उनके साथ जिले के पुलिस मुखिया डॉ धर्मवीर सिंह और एस डी एम शोहरतगढ़ अनिल कुमार सहित एक दर्जन विभागों के लोग उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने क्षेत्र से सटे ग्राम प्रधानों जागरूक और समाजसेवा कर रहे जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें बाढ़ से बचाव के लिये पूरी तत्परता व एकजुटता के साथ मौके पर मदद के लिए प्रेरित भी किया।