Wednesday, 09 May 2018 5:14
G.A Siddiqui
दिल्ली 09 मई। दिल्ली और एनसीआर में बुधवार दोपहर करीब सवा चार बजे कई सेकेंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। वहीं, राजधानी के अलावा कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत फैल गई।
भूकंप की वजह से लोग डर के मारे अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। उधर, हिमाचल में कुल्लू और शिमला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पंजाब और राजस्थान में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.2 थी, जोकि अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था।
बताते चले कि इससे पहले बुधवार सुबह पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 5।5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप में कम से कम नौ बच्चे घायल हो गये और इसके कारण लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। पाकिस्तान के मौसम विभाग के हवाले से एक्सप्रेस टिब्यून ने खबर दी कि भूकंप का अधि केन्द्र पश्चिमोत्तर शहर बन्नू में 12 किलोमीटर की गहरायी पर था। भूकंप का झटका स्वात घाटी और अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में महसूस किया गया।