Thursday, 31 May 2018 10:22
G.A Siddiqui
दिल्ली30मई। कर्नाटक में बाढ़ जैसे हालात हैं वहीं दूसरी तरफ अन्य राज्यों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी राजस्थान और मध्यप्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों कर्नाटक, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कल भारी बारिश हो सकती है।
कर्नाटक राज्य में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य के मंगलौर जिले में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। मंगलौर के पानांबुर में बारिश के साथ-साथ हवाएं भी चल रही है।
इलाकों में पानी भरा होने के कारण लोग फंसे हुए हैं जिन्हें नाव और अन्य साधनों की सहायता से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मंगलौर के अलावा राज्य के हुबली में भी तेज बारिश का कहर जारी है। दोनों ही जिलों में बचाव कार्य चल रहा है।
तेज बारिश के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए दक्षिण कन्नड़ से बीजेपी सांसद नलिन कुमार कतील बचाव कार्य देखने पहुंचे। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है। साथ ही पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और प्रशासन की ओर से लोगों को समुद्र तट पर ना जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में तूफान आ सकता है। वहीं उत्तराखंड, बिहार और ओडिशा में भी गुरुवार को तूफान आने की संभावना है।