Sunday, 01 July 2018 4:50 pm
Admin
स्वस्थ्य स्वच्छ पर्यावरण के लिये जहां वन क्षेत्र बढ़ना चाहिए वही पेड़ों की अन्धाधुन्ध कटान के कारण पर्यावरण पर विशेष प्रभाव पड़ रहा इस समय कारण हम सभी की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण को ठीक करने के लिये ज्यादा से ज्यादा पेंड लगाए ।
उक्त विचार सांसद जगदम्बिका पाल ने वन महोत्सव सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर अंतर्गत नौगढ़ रेंज के अलीदापुर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की ।
सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय 31 प्रतिशत वन क्षेत्र होना चाहिये परन्तु वर्तमान में 6 प्रतिशत वन क्षेत्र है हमे अच्छी सेहत के लिये अच्छे हवा पानी के लिये वन क्षेत्र का विस्तार करना होगा जिले के लोगों के साथ डी एफ ओ सिद्दार्थनगर से आवाहन कर रहा हूँ कि 60 दिन का कैलेंडर तैयार करिये जिसमे सम्माननीय जनप्रतिनिधियों की सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित हो और सभी से प्रयास कर जगह जगह गोष्ठि आयोजन कर वन क्षेत्र को बढ़ाये सभी को पौध लगाने के लिये प्रेरित करें ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी लाल बाबा ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धि के लिये मैं आम जनमानस के साथ साथ अपने कार्यक्रताओ का भी आवाहन करता हूँ कि वे ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डी एफ ओ सिद्दार्थनगर पी के मिश्र ने कहा कि आज हम सब संकल्प लें कि कम से कम 5 पौधे लगाकर हम सभी पुण्य कार्य मे भागीदार बने अलीदापुर में 3200 पेंड़ लगाने का कार्य किया जा रहा है ।
कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री दिलीप चतुर्वेदी , दीपक मौर्य , श्री कौशलेंद्र त्रिपाठी , एस डी ओ एस एन पांडेय , क्षेत्रीय वन अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम में वन दरोगा सुबाष त्रिपाठी , ज्ञानप्रकाश गौतम , जगदीश प्रसाद , दयालाल , ध्रुव चन्द , मिथिलेश्वर , मुन्नालाल आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मिश्र ने किया ।