Tuesday, 03 July 2018 8:24
G.A Siddiqui
पुलिया के रास्ते मधवापुर गांव में आ रही है पानी इधर.उधर फैल रहा है । बिन बाढ़ के आई बाढ़।
मिश्रोलिया ;सिद्धार्थनगरद्ध 03 जुलाई। विभागीय लापरवाही जिस पुलहिया से पानी निकलना था वही बन गया है बाढ़ का कारण पुलिया के रास्ते मधवापुर गांव में आ रही है पानी इधर.उधर फैल रहा है
। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मधवापुर कला बांध के किनारे स्थित बागीचे में वर्षों पहले पुलिया का निर्माण कराया गया था जो बांध के निचली सतह में नदी और बगीचे को मिलान करता है। पुलिया बनाने का उद्देश्य ये रहा की जब कभी बांध पर पानी उफान मारने लगे तो नीचे ढक्कन को खोलकर पानी को गिराया जा सके। लेकिन ढक्कन कई दिनों पहले से टूटा हुआ है जिसके चलते 2 दिन के बरसात से बढ़ती हुई पानी पुलिया के रास्ते मधवापुर गांव में आ रही है पानी इधर.उधर फैल रहा है जिसे देख कर गांव के कुछ लोगों ने पुलिया को ढकने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे क्योंकि पानी की धारा तेज होने सारे किए कराए पर पानी फिर जा रहा है ग्रामीण समसुद्दीन ने लोगों को इकट्ठा कर पुलिया को ढकने का पूरा प्रयास किया। जहां रियाज अहमद एनिसार अहमदए बवालीए अब्दुल करीमए वसीम आदि लोगों ने पुलिया को ढ़कते हुए बताया कि अगर इस पुलिया का ढक्कन नहीं सही किया गया तो इसकी वजह से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। मधवापुर कलांए कुर्थीडीहाए रतनपुरए बनकटाए कनकटीए जमलाजोतए रायपुरएहोरिलापुरए बारिकपारए जमलाजोतए जबजौवाए मिठौवाए नागचौरी आदि गांव में बाढ़ का पानी घुस सकता है लोगों ने कहा यदि समय रहते ढक्कन को सही कराया गया होता तो आज यह नौबत ना आती।