Sunday, 19 August 2018 10:32
G.A Siddiqui
नैनीताल की नैनी झील से लगती हुई लोअर माल रोड का बड़ा हिस्सा रविवार को झील में समा गया । करीब 25 मीटर का सड़क का यह टुकड़ा पिछले काफी समय से झुक रहा था। पीडब्ल्यूडी ने इस पर चट्टी चढ़ाकर काम को पूरा मान लिया था लेकिन सड़क के ढह जाने से लापरवाही सामने आ गई ।
लोअर मालरोड में आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। नैनीताल की लोअर मालरोड में पिछले 1 साल से लगातार दरार पड़ गयी थी लेकिन विभाग ने माल रोड को जड़ से ठीक करने के बजाए रोड की दरार में केवल रोड़ी और डामर भर कर इतिश्री कर ली ।
लिहाजन उसका खामिया माल रोड को भुगतना पड़ा और माल रोड झील में जा गिरी। गनीमत रही के जिस समय सड़क झील में गिरी उस समय सड़क में कोई गाड़ी नहीं जा रही थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।