Sunday, 09 September 2018 10:41
G.A Siddiqui
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके हरियाणा व उत्तर प्रदेश के भी कुछ स्थानों में महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। हालांकि, अभी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
हरियाणा के रेवाड़ी, धारूहेड़ा, कुंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे हरियाणा के झज्जर जिले में था । गौरतलब है कि इससे पहले एक जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र हरियाणा के सोनीपत में था। भूकंप का आभास आभास होतेे ही लोग घर-ऑफिस से आनन-फानन में बाहर आ गए थे।