Monday, 08 October 2018 8 15
G.A Siddiqui
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत रमवापुर खास में स्वछ भारत,स्वस्थ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि जफर आलम द्वारा ग्रामीणों में शौचालय अनुदान की दूसरी किस्त वितरित की गई।
इस दौरान प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि जफर आलम ने कहा कि घरों के आसपास साफ-सफाई न रहने व खुले में शौच करने से जापानी इंसेफलाटिस समेत विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है।इसलिए लोगों को खुले में शौच करने से बचना होगा और आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना होगा ताकि प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके।इस दौरान और सभी लोगों को जापानी इंसेफलाटिस की रोकथाम के लिए समय-समय पर दवा छिड़काव किये जाने पर जोर दिया गया। दस्तक अभियान व सवछता अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।इस दौरान रामकुमार दिनेश अवधेश चंद्रिका राजेन्द्र केसराम भोला बिजय बहादुर घनश्याम धर्मराज कमलावती मोबीन प्रमोद रामानंद अजहर फारूक सोनमती समेत स्कूली बच्चों और ग्रामवासियों की सहभागिता सराहनीय रही।