Tuesday, 01 August 2017 08:52 PM
Nawaz Shearwani
गोरखपुर। शहर के विभिन्न इलाकों के दुकानदारों को ही नहीं, ठेले-खोमचे वालों को भी सड़क पर कूड़ा फैलाना भारी पड़ सकता है। ऐसे दुकानदारों से नगर निगम मौके पर ही जुर्माना वसूलने की तैयारी में जुट गया है। जुर्माने के रूप में 500 से 5000 रुपये तक देना पड़ सकता है।
नगर निगम की कोताही की वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में गंदगी फैली रहती है। वहीं मुख्य बाजारों में खाद्य सामग्री के दुकानदार भी गंदगी फैलाने के मामले में कम नहीं हैं। दुकानों या ठेेले, खोमचे वाले अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन नहीं रखते। लिहाजा यहां गंदगी बिखरी रहती है। ऐसे में नगर निगम ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की योजना तैयार की है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजारों का औचक निरीक्षण करेगी। सड़क पर कूड़ा फेेंकने या गंदगी फैलाने वाले दुकानदार, ठेले और खोमचे वालों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई करेगी। 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। किसी तरह की गड़बड़ी पर नगर निगम नियमावली के हिसाब से विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
रात में पकड़े जाएंगे छुट्टा पशु
गोरखपुर। सड़कों और गलियों में छुट्टा पशुओं की भरमार एवं उनके आतंक के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छुट्टा पशुओं के हमले में आए दिन कोई न कोई घायल हो रहा है। लोगों की शिकायतों के बाद नगर निगम ने अब रोजाना रात को इन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सहायक नगर आयुक्त संजय शुक्ला ने कहा कि दिन में पशुओं को पकड़ना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए जहां-जहां से शिकायत मिलेगी, वहां रात को दस्ता भेजा जाएगा।